भिलाई: फर्जी ईडी अफसर बनकर दुर्ग के चावल व्यापारी से 2 करोड़ रुपए लूट के मामले में सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित मुंबई से गिरफ्तार हुए है। आरोपितों के पास से 85 लाख रुपये से एक करोड़ के बीच रकम बरामद होने की बात कही जा रही है।

बता दें कि बीते मंगलवार को दुर्ग के व्यापारी से 2 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। व्यापारी विनीत गुप्ता जब पारख काम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में बैठा था, तब पांच लोग काले रंग की स्कार्पियों में उसके पास पहुंचे। खुद को ईडी का अफसर बताया। पूछताछ के नाम पर रुपयों से भरा बैग उठा लिया और विनीत को गाड़ी में बैठाकर राजनांदगांव की तरफ चल पड़े। सोमनी टोल प्लाजा के पास विनीत को गाड़ी से उतार दिया। बैग लेकर भाग निकले।

विनीत की रिपोर्ट पर दुर्ग मोहन नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों का लोकेशन मिलता गया और दुर्ग क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र मुंबई जा पहुंची। पांच दिन के प्रयास के बाद पहले तीन आरोपित फिर उनसे पूछताछ के आधार पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार करने तथा लाखों रुपये बरामद करने का दावा कर रही है। दावे के मुताबिक पुलिस ने तकरीबन 85 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये बरामद कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!