मुंगेली: कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर और जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. त्रिलोकीनाथ महिंग्लेश्वर द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने कल 21 मार्च को शाम 04 बजे विकासखण्ड मुंगेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने इसे गंभीरता से लिया और उनके द्वारा सभी अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए एवं अनुपस्थित दिवस को अवैतनिक करने खण्ड चिकित्सा अधिकारी मुंगेली को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात उनके द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना के तहत ग्राम कंवलपुर में संचालित क्लिीनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 70 मरीजों का जांच एवं उपचार किया जाना पाया गया। इस अवसर उन्होंने उपस्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉफ को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!