गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बिलासपुर जिले की सीमा केंदा घाट में शुक्रवार तड़के एक स्लीपर यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में करीब 35 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक यात्री की मौत हुई है. ये हादसा बेलगाना थाना अंतर्गत केंदा बंजारी घाट पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से दुर्ग जाने वाली यात्री बस बंजारी घाट के पास आज सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. इसमें से करीब 35 लोग घायल हो हुए है, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई है. बस में सभी सवार मजदूर उत्तर प्रदेश से वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे थे. मौके पर पहुंची केंदा पुलिस चौकी और बेलगहना पुलिस की मदद से हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गौरेला के जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं कुछ यात्रियों को केंदा अस्पताल में भर्ती किया गया. इसमें कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया. इसी दौरान एक यात्री ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.बस में सवार यात्री ने बताया कि ये हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ. वह शुरू से ही लापरवाही पूर्वक बस चल रहा था. इस दौरान कुछ यात्रियों ने बस को सावधानीपूर्वक चलाने की हिदायत भी दी थी. यात्री ने बताया कि इस हादसे में 5-6 लोगों की मौत हो गई है. ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. इतना ही नहीं बस खचाखच भरी हुई थी. दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं एंबुलेंस और पुलिस घटना के करीब ढाई घंटे बाद पहुंची.