गरियाबंद: गरियाबंद जिले के उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र के विभिन्न जंगलों से उड़ीसा के तस्कर सागौन जैसे बहुमूल्य लकडियों की कटाई कर तस्करी कर रहे है सूचना पर टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारी कमँचारीयो ने उड़ीसा के सोनापुर जिला नवरगँ पुर उडिसा पहुंच नवरंगपुर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों को साथ ले चिकिँत गांव पहुंचकर कई घरों में की छापामारी के बाद लगभग चार घन मीटर सागौन पल्ले, पूणँ व अधँ पूणँ फनिचर किमत लगभग 5 लाख रुपए की लकड़ी और कुछ और फर्नीचर बनाने की मशीन को भी जब्त किया ।
दरअसल उदंती सीता नदी टाइगर क्षेत्र के सागौन प्लांटेशन से उड़ीसा के तस्करों के द्वारा अवैध तस्करी की सूचना के बाद गरियाबंद उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के कमँचारी अधिकारीयो ने पकडे गये लोगों के निशान देही पर आज सोनापुर जिला नवरंगपुर उडिसा के अंतर्गत आता है वहां छापेमारी की गई जहां अनेक घरों मैं छुपा कर रखी गई लकडियां मिली जो लगभग तीन से चार घन मीटर से अधिक सागौन के पल्ले पूणँ व अधँ पूणँ फरनिचर बरामद किए गए जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपया बतलाई जा रही है चार लोगों को गरियाबंद उदंती सीतानाडी टाइगर प्रोजेक्ट एवं उड़ीसा के वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है किंतु उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट से लगे उड़ीसा सीमा से अवैध सागौन की तस्करी लगातार जारी है इस पर जल्द कार्यवाही की बात उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन ने की है