कोरबा। मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत कक्षा 5वीं की एक छात्रा ने अपनी अभिभावक से की थी।इससे क्षुब्ध शिक्षक ने दूसरे दिन जब छात्रा आई तो स्कूल में मिले मध्याह्न भोजन में कीड़ा वाली शिकायत घर मे करने की बात पर उसकी पिटाई कर दी।नाराज अभिभावक की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।निलंबन अबधि में उनका कार्य क्षेत्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोड़ी-उपरोड़ा निर्धारित किया गया।

मामला जिले की विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र का है। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने जांच के आदेश जारी किए थे। जांच प्रक्रिया पूर्ण कर जारी रिपोर्ट के अनुसार दुर्गेश कुमार यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला केन्हाडॉड संकुल दर्राभाठा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ है।उन्होंने कक्षा 5वीं की छात्रा सिम्मी देवांगन द्वारा मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने के संबंध में अपने पालक को बताए जाने पर छड़ी से मारपीट की। जिससे भयभीत होकर छात्रा विद्यालय नहीं आ रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण व ग्राम वासियों तथा छात्र-छात्राओं में घटना के प्रति आकोश व्याप्त है।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्गेश कुमार यादव का यह कार्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। अतः दुर्गेश कुमार यादव शासकीय प्राथमिक शाला केन्हाडांड संकुल दर्राभाठा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (2) (क) के तहत निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!