रायपुर। एम्स रायपुर के वार्षिक कार्यक्रम ओरियाना का आयोजन आज, गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। पांच नवंबर तक चलने वाले आयोजन में साहित्यिक, शैक्षणिक, खेल, अनौपचारिक कार्यक्रम, कला के कैटेगरी में 50 से अधिक स्पर्धा आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर के मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्र शामिल होंगे। विजेताओं को ईनाम राशि दी जाएगी।
एमबीबीएस के छात्रों की ओर से आयोजित वार्षिक उत्सव में सेलिब्रेटी नाइट का भी आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध सिंगर और स्टैंडअप कामेडियन अपनी प्रस्तुति देंगे। दो नवंबर को रजत चौहान का स्टैडअप कामेडी, तीन को मनसा वाराणसी, चार को गायिका सुनिधि चौहान और पांच नवंबर को सिंगर अमाल मलिक हिंदी गीतों की प्रस्तुति देंगे।
इस तहर है कार्यक्रम
दो नवंबर, गुरुवार
आर्ट-मंडलास्टिक, राक अ डूडल
साहित्यिक-क्यू फोरिया
शैक्षणिक-आर्थोपेडिक्स कार्यशाला
अनौपचारिक-बेग बैरोव स्टील, स्पीड डेटिंग, बलून सैंडविच
खेल-बास्केटबाल गली क्रिकेट, क्रिकेट, चेस, कैरम, बालीवाल, कबड्डी, फुटबाल आदि।
सेलिब्रेटी इवेंट – रजत चौहान का स्टैडअप कामेडी
तीन नवंबर, शुक्रवार
सांस्कृतिक-अदाकारी, लाफ होल, पैरालेलिस्म, मूव्स लाइक जैगर
कला- पेबल द पिकासो, हेना हेवेन, द पेंसिल प्लेट
साहित्यिक-कवियुक्ति, फ्लैस फिक्शन, एनोनी एंट, क्युजुमाकी, निबंध लेखन
अनौपचारिक-ट्रेसर हंट, कुकिंग एंड टेस्टिंग, स्पीड डेटिंग, टिक-टाक-टोई, स्लो साइकिलिंग, पेपर डांस
खेल-बास्केटबाल गली क्रिकेट, क्रिकेट, चेस, कैरम, बालीवाल, कबड्डी, फुटबाल आदि।
सेलिब्रेटी इवेंट-मनसा वाराणसी आएंगी।
चार नवंबर, शनिवार
सांस्कृतिक- आस्टोरियस, रंगाटन, ताल से ताल, हल्ला बोल
कला-कैनवास पेंटिंग, द कैलिवर्स, ब्रश एंड ब्लुस
साहित्यिक-ट्रंकोट डिबेट, जाम, ओपन माइक
शैक्षणिक- बीएलएस और बीएसएस वर्कशाप
अनौपचारिक-मिस्टर एंड मिस्टर ओरिएना, स्पीड डेटिंग, बलून सैंडविच , गेम द थ्रोन्स, स्लो साइकिलिंग, पेपर डांस
सेलिब्रेटी इवेंट- गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी।