![Screenshot_2024-03-09-10-31-18-52_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_2024-03-09-10-31-18-52_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg?resize=696%2C374&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के नैला कोल साइडिंग में सुपरवाइजर का काम कर रहे राम गोपाल टंडन उम्र 26 साल की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हुई है। यह घटना रात्रि लगभग 4 बजे की बीच हुई है। रेलवे ट्रैक में शव दो टुकड़ों में मिला है,कोल साइडिंग में काम करने वाले लोगो ने पुलिस को सूचना दी गई।नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बेजा गया है।
मिली जानकारी अनुसार,मृतक राम गोपाल टंडन शारदा मां लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सुपवाइजार का काम करता था। उसे काम करते 5 दिन हुआ था। वह रात्रि 4 बजे कोल साइडिंग पर काम में था। जहा रेलवे ट्रैक में बैठा हुआ था,तभी मालगाड़ी के चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो हिस्सो में रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा रहा। आज सुबह कोल साइडिंग में काम करने वाले लोगो ने देखा और पुलिस को सूचना दी गई। नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।