जगदलपुर: नक्सलियों ने लिपि मेश्राम के पिता की 2009 में घर के सामने गोली मारकर हत्या कर उसे अनाथ बना दिया । लिपि मेश्राम बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा की निवासी है ।

लेकिन लिपि ने हिम्मत से हालात का डटकर मुकाबला करते हुये जो मुकाम हासिल किया वो अनुकरणीय है ।
आदिवासी समाज की इस बालिका ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए मिस इंडिया बनकर न केवल देश बल्कि बस्तर जिले को भी गौरवान्वित किया है ।

हाल ही में गोवा में आयोजित ग्लैमरस स्टूडियो प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीता है।
लिपि बस्तर की पहली ऐसी युवती है जिसने कम उम्र में सुपर मॉडल मिस इंडिया का ख्याब हासिल किया है ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!