दुर्ग: पद्भनाभपुर में पदस्थ आरक्षक किशोर सोनी को एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को लाइन अटैच कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए। आरक्षक ने चोरी के सैंटरिंग प्लेट खरीदने वाले कबाड़ी बिट्टू उर्फ मोहम्मद आमीर गहलोत निवासी तकिया पारा से 5 हजार रुपए की रिश्वत पेटीएम के जरिए जमा करवाई थी।
आरक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से भी 35 हजार रुपए की मांग की थी। रिश्वत की पुष्टि होने के बाद एसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। इधर, शाम करीब 4 बजे एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थानेदारों को तलब किया। सभी को अवैध धंधे पर लगाम लगने के निर्देश दिए है।
एसपी ने स्पष्ट किया है कि जिसकी भी भूमिका अवैध गतिविधियों में शामिल मिलेगी उसे सीधे बर्खास्त किया जाएगा। एसपी के मुताबिक साप्ताहिक अवकाश के कारण थानों में बल की कमी हो रही है।