जगदलपुर: बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाली 3 विधानसभा के मतदान दलों की रवानगी हुई।जिन्हें जिला और पुलिस प्रशासन ने जरूरी निर्देश दिए हैं ताकि गलतियों की गुंजाइश न रहे।मतदान कर्मियों की रवानगी पर कलेक्टर और एसएसपी बस्तर ने गुलाब के फूल देकर उन्हें फ्री और फेयर मतदान करवाने की शुभकामना दी।
नक्सल प्रभावित संवेदनशील 600 से अधिक केंद्र पर थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। अंतर राज्यीय बॉर्डर पर पड़ोसी प्रदेश की फोर्स भी संभाल रही है मोर्चा। नक्सल प्रभावित केंद्रों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती है। इस चुनाव में 126 नए मतदान केंद्र बनाये गए हैं। 156 से अधिक मतदान केंद्रों तक दलों को चॉपर से पहुंचाए जाने की प्रक्रिया 1 दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी। बस्तर जिले में एक भी मतदान दल ऐसा नहीं है, जहां पोलिंग पार्टी को चॉपर से ड्रॉप या लिफ्ट अप किया जाएगा।
जिले में 5 संगवारी मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों में केवल महिला कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। महिला बहुल मतदान केंद्रों के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों में जिन्हें तैनात किया गया है, वे महिला कर्मचारी भी रवाना कर दिए गए हैं।