कोरबा। दिसंबर माह का कुछ दिन शेष रह गया है ऐसे में पुलिस मौके पर पुराने पेंडिंग मामले व शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा विशेष पहल की गई है। उनके द्वारा जिले के अलग-अलग थाना और चौकी क्षेत्र में जाकर थाना एवं चौकी निरीक्षण के साथ ही पेंडिंग और शिकायतों का मौके पर दरबार लगाकर निराकरण किया जा रहा है।

इस कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला कोतवाली थाने के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने थाने का सघन निरीक्षण किया और थाने में एक-एक कर शिकायतों पेंडिंग मामलों की बारीकी से अध्ययन कर अधिकारी कर्मचारियों को जल्द से जल्द मामलों का निपटारा करने का फरमान जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने कोतवाली थाना परिसर में दरबार लगाई और फरियादियों की फरियाद सुनकर समस्याओं का मौके पर ही निदान करना शुरू किया, जिसमें ज्यादातर मामले मौके पर ही समाधान किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!