गरियाबंद: गरियाबंद पुलिस ने लगातार 3 लूट के घटना में संप्लित 9 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार कर जेल भेजा है।बतादें कि लूट के समाग्री जेवर, मोबाइल, पैसा को आरोपी के कब्जे से बरामद किया है।

थाना गरियाबंद में विगत लगभग 10 दिनों में अलग-अलग स्थानों में कुछ लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिये थे सभी लूट में हथियार डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिए हैं। जहाँ पहली घटना दिनांक दो और तीन फरवरी 2024 के मध्यरात्रि दो अज्ञात आरोपियों द्वारा जय लक्ष्मी पेट्रोल पंप गरियाबंद में पेट्रोल पंप ऑपरेटर को पेट्रोल डालना है कहकर उठाया, उसी समय एक व्यक्ति पैसा दो नहीं तो पिस्टल से मार दूंगा बोल कर बिक्री के 5 हजार रूपये एवं मोबाइल को लूट कर भाग गया। इसी प्रकार ग्राम आमझर निवासी नीलकण्ठ सिन्हा जो गरियाबंद बैंक आया था दोपहर में केशोडार रोड धान मण्डी के आगे तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नीलकण्ठ को जंगल अंदर ले जार सिर में बंदुक जैसे हथियार टिका कर जान से मारने की धमकी देते हुए नगद 9000 रूपये एवं एक नग मोबाइल फोन को लूट कर ले गया था। लूट के आरोपियों का हौसला और भी बुलंद होते हुए 8-9 फरवरी 2024 के मध्यरात्रि ग्राम केशोडार निवासी भोजराम गढ़िया के घर 3 अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी के दरवाजा खटखटा कर बोले की हमारे गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है और हमारे साथी का तबियत खराब है। जिसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं, प्यास से तड़प रहे हैं। बोलने पर दरवाजा खोला तो तीन लोग दरवाजा को धक्का देकर अंदर घुस गये। एक ने आदमी प्रार्थी को पकड़कर चाकू एवं दूसरा सिर पर देशी कट्टा टिकाया और चुप रहना नही तो मार दूंगा कर धमकी देते हुए 3 नग मोबाइल, एक जोडी सोने की ईयर रिंग वाला झुमका, 3 नग सोने का फूल्ली, 6 नग चांदी का बिछिया, 2 नग चांदी का पायल व नगदी 2500 रूपये को लूट कर भाग गये थे।घटना के उक्त सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!