कोरबा। जिले के पाली थाना अंतर्गत कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप ग्राम कांजीपानी स्थित पंचायत भवन में चल रहे पंजाब एंड सिंध बैंक में दो ताला व सेंटल लॉक तोड़कर चोर अंदर पहुंचे। जहां रकम नहीं मिलने पर वे पुराना कम्प्यूटर का मॉनिटर व दस्तावेज उठाकर ले गए।


पाली थाना अंतर्गत ग्राम कांजीपानी में राष्ट्रीय राजमार्ग समीप पंचायत भवन स्थित है। जहां पंजाब एंड सिंध बैंक का संचालन हो रहा है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने वहां धावा बोला। जो बैंक के चैनल गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर लगे शटर का ताला व सेंटर लॉक तोड़कर अंदर पहुंचे। जहां नगदी रकम उनके हाथ नहीं लगने पर उन्होंने अंदर मौजूद पुराने कम्प्यूटर के मॉनिटर व कुछ दस्तावेज की चोरी कर ली। घटना के बाद पकड़ में आने से बचने के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने बैंक का चैनल गेट खुला देखा तो शाखा प्रबंधक संतोष एक्का को सूचना दी। बैंक में चोरी होने की बात सुनकर शहर के एमपीनगर निवासी संतोष एक्का के होश उड़ गए। उन्होंने बैंक पहुंचकर निरीक्षण किया। नगदी रकम सुरक्षित होने पर उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होंने पाली थाना पहुचंकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!