कोरिया: एस.ई.सी.एल के सुने शासकीय क्वार्टर में घुसकर चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पार्वती रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19 मई को डियूटी से वापस अपने क्वार्टर ग्राम कटकोना आने के बाद शाम के 04:00 बजे अपने घर सूरजपुर मानपुर चली गई थी 20 मई को सुबह 07:00 बजे वापस अपने क्वार्टर आकर देखी तो अपने क्वार्टर में लगा ताला को किसी अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर घर अन्दर घुसकर आलमारी के तिजोरी में रखा सोने का चैन, कान का झुमका, सोने का लॉकेट, सोने का किल, चांदी का चैन, सोने का बजरंग बली का लॉकेट, और नगदी रकम 20000 रू. कुल 1,50,000 रू. को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की लिखित रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई।

इसी दौरान हैसियत से अधिक खर्च कर उड़ा रहे ग्राम कटकोना निवासी आकाश एवं अपचारी बालक को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर 19 मई को पार्वती के मकान में ताला लगा देखकर फरार आरोपी ऋषि रावतिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी के सामग्री अम्बिकापुर निवासी मुराली आलम उर्फ गुडडू जो कि पुराना टायर आस पास के गांव से फेरी कर खरीदता था से जान पहचान होने पर 18,000 रू. में बिकी कर दिया गया था एवं बिक्री की रकम आपस में बांट ली गई थी जिसमें से ऋषि द्वारा अपचारी बालक को 5,000 रू. और आकाश को 7,000 रू. दिया गया था बताने पर खरीदार मुरशली आलम उर्फ गुड्डू को अम्बिकापुर से अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर खरीदे गये सोने की चैन, टॉप्स, नगदी रकम 20,000 रू. बरामद कराये जाने पर आरोपी से जब्त किया गया। फरार आरोपी ऋषि की तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!