रायगढ़/ लखनपुर: जिले से लगे उड़ीसा राज्य के लखनपुर तहसील अंतर्गत मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर एनएच 49 ने सुबह एक ट्रेलर और टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार की मौके पर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शिओं के बताए अनुसार ट्रेलर चालक बेहद तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन जिसमे ड्राइवर समेत करीब आठ लोग बैठे थे उसे जोरदार ठोकर मार दी।।घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास घटित हुई। हादसे में टाटा मैजिक में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो हुई। मरने वालो में मैजिक का ड्राइवर भी शामिल है। टाटा वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय बताए जा रहे है। जो बेलपहाड़ की तरफ जा रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की सहायता से मैजिक वाहन में फंसे ड्राइवर का शव बमुश्किल निकाला गया। फिर एंबुलेंस की सहायता से मृतकों और घायलों को लखनपुर अस्पताल भेजा गया।
लोगों के बताए अनुसार घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है। जिन्हे रिफर करने की तैयारी की जा रही है।घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है। पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना करने वाले ट्रेलर चालक के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।।