कोरबा। दो शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। दोनों चोरों को बिलासपुर से पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से 95000 नगद और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। उनके दो साथी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी सुरेश पटेल उर्फ पान्तनु पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 33 साल पता-पटेलपारा तोरवा वार्ड बिलासपुर और भीम कुमार साहू पिता रघुराम साहू उम्र 30 साल पता-सूर्यवंषी मोहल्ला थाना तोरवा को पकड़ा है। सिविल लाइन थाना अन्तर्गत एमआईजी 1/67 महाराणा प्रताप नगर निवासी रॉकी चौरसिया पिता राजकिषोर चौरसिया के घर से अज्ञात लोगों ने सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी कर ली थी। चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 547/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सायबर सेल की टीम एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस को चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देषित किया गया था। पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। एक टीम संदिग्ध नंबरों की डाटा एनालिसेस कर रही थी, दो टीमें घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज में तीन संदेहियों की संलिप्तता दिख रही थी। जिसका फोटो निकालकर वाट्सअप एवं सोसल मीडिया में वायरल किया गया था। मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि संदेही थाना तोरवा जिला बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाला शातिर व बदमाश किस्म का आरोपी सुरेश पटेल उर्फ पान्तनु है। सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस व सायबर सेल कोरबा की एक-एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंचकर पटेलपारा तोरवा में घेराबंदी कर आरोपी सुरेश पटेल उर्फ पान्तनु को पकड़ा गया। सुरेश पटेल से पूछताछ करने पर पहले तो चोरी करने से इनकार करता रहा। बाद में टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी राजेष साहू उर्फ बंबईया और शषीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु के साथ कोरबा जाकर चोरी करना बताया। आरोपी सुरेष पटेल चोरी गए सामान को एक नीला रंग के बैग में नगद 45,180/- रु एवं सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रकम से खरीदा हुआ एक मोबाइल जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी सुरेश पटेल ने बताया कि राजेश साहू अपने हिस्सा के पैसा व सोने चांदी को अपने भाई भीम कुमार साहू उर्फ राजू के पास रखना बताया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। भीम साहू से चोरी गए मशरूका नगद 50,000/- रु. एवं सोने के अंगूठी को बरामद किया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी राजेश साहू उर्फ बंबईया और शशीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।