गरियाबंद: परिक्षेत्र इंदागांव बफर के सर्कलआरक्षित वन कक्ष क्र. 1219 में एक तेन्दुआ उम्र 5-6 वर्ष जो कि शिकार के उद्देश्य से बीजा के पेड़ पर चढा था।किन्तु शिकार के पेड से छलांग लगते समय फिसलकर पेड़ के दो शाखाओं के बीच फंस गया और 4 से 6 दिन पूर्व मृत हो बिते कल वन परिक्षेत्र अधिकारी को मालूम होने के बाद उच्च अधिकारियों को सूचना देकर मृत्यु तेंदुए को पेड़ से उतर गया और डॉक्टर को बुलाकर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया ।इस अवसर पर उदंती सीता नदी टाईगर क्षेत्र के उपनिदेशक वरुण जैन मौके पर उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण बात यह है कि तेंदुए लगातार पेड़ पर 5 से 6 दिनों तक फंसा रहना और वन अधिकारी कर्मचारियों को इसकी जानकारी ना होना अपने आप में ही आश्चर्य की बात है । उनकी सक्रियता पर भी प्रश्न चिन्ह है वही 4 से 6 दिनों तक तेंदुआ का भूखा रहना और चुप रहना यह भी संभव नहीं है । तेंदुए के दहाड़ने के बाद भी वन विभाग तक इसकी कोई सूचना नहीं पहुंची या वन कर्मचारी अधिकारियों को इसकी जानकारी कैसे नहीं हुई यह अपने आप में ही सवाल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!