बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी सदस्य (ACM) सहित 09 माओवादी गिरफ्तार किया है।हत्या, IED लगाने, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने एवं लेवी वसुली जैसे घटनाओ में शामिल थे। यह थाना फरसेगढ़ एवं मद्देड़ की अलग-अलग कार्रवाई की है।
दरअसल माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना फरसेगढ़ एवं मद्देड़ की कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 09 माओवादियों को पकड़ा गया । थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत सर्च कार्यवाही में सोमनपल्ली एवं बंदेपारा मार्ग से 04 माओवादियों को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से विस्फोटक, पिटठू, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटिन स्टीक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया । थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15/05/2024 को थाना प्रभारी फरसेगढ़ की वाहन में IED ब्लास्ट कर हमला करने में शामिल05 माओवादी आरोपी को मंडेम- कुपरेल से पकड़ा गया । पकड़े गये माओवादियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित है।
ये हुए गिरफ्तार
1. लच्छु पूनेम पिता पूनेम कोवा उम्र 35 वर्ष निवासी स्कूलपारा कांवड़गांव थाना गंगालूर, मद्देड एरिया कमेटी ACM ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 1998 से सक्रिय।
2. रमेश कुड़ियम पिता वंगा कुड़ियम उम्र 28 वर्ष निवासी स्कूलपारा सोमनपल्ली थाना मद्देड़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य / वसुली का कार्य, वर्ष 2013 से सक्रिय।
3. रमेश कुम्मा पिता स्व0 पेंटा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम – कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय।
4. कुम्मा पेंटा पिता कुम्मा रामा उम्र 22 वर्ष् निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम- कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय।
5. गुडडू कुम्मा पिता मैदा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम , वर्ष 2015 से सक्रिय।
6. बुधु कुम्मा पिता नारंगो उम्र 30 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2012 से सक्रिय।
7. सुरेश ओयाम पिता माण्डो ओयाम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मण्डेम गुबलपारा थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय।
8. विनोद कोरसा पिता मंगलू कोरसा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़ पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय।
9. मुन्ना कुम्मा पिता नरगो कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय।