भिलाई। बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने के दौरान मशीन में फंसकर एक श्रमिक की मौत होने की घटना की जांच के बाद कुम्हारी पुलिस ने कंपनी के मालिक व मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी की है।
उक्त घटना करीब डेढ़ महीने पहले कुम्हारी के ग्राम कंडरका स्थित कंपनी में हुई थी। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था।
पुलिस ने बताया कि ग्राम ढाबा निवासी ओमप्रकाश चक्रधारी (22) ग्राम कंडरका के गुरुनानक एग्रीकल्चर कंपनी में लेजर मशीन चलाने का काम करता था। बीते 20 जुलाई को वो काम करने के दौरान मशीन में फंस गया था। जिससे उसके पेट,सीने और पीठ में गंभीर चोट आई थी। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। कुम्हारी पुलिस ने मामले की जांच की और वहां काम कर रहे कुछ अन्य श्रमिकों का बयान लिया। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि कंपनी संचालक ने श्रमिक को काम की कोई ट्रेनिंग नहीं दी थी।
बिना ट्रेनिंग के ही उससे काम करवाया जा रहा था। उसे सुरक्षा के उपकरण जैसे हेलमेट, दस्ताना और बूट आदि भी नहीं दिए गए थे। इन बिंदुओं पर जांच करने के बाद पुलिस ने गुरुनानक एग्रीकल्चर कंपनी के मालिक आरोपित हरजीत सिंह और मैनेजर अमर सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।