जगदलपुर: वर्तमान राजनीति की दशा- दिशा के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि आदर्श और मानव कल्याण का स्थान सर्वाधिक होना चाहिए । हम श्रीराम या अन्य किसी आदर्श पुरुष के जैसे तो नहीं हो सकते पर उनके करीब जाने की कोशिश जरूर करना चाहिए ।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दावा किया है कि चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 36 में से 19 से अधिक वादे पूरे कर लिए गए हैं । स्वास्थ्य मंत्री ने बस्तर में डॉक्टरों की कमी को माना उन्होंने कहा डॉक्टरों एवं अन्य पदों पर भर्ती जल्द होगी ।जिले के महारानी अस्पताल में 16 डॉक्टरों की भर्ती हुई इसी तरह मेडिकल कॉलेज में भी खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी ।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सुकमा के रेगड़ गट्टा में आदिवासियों की मौत को लेकर कहां है कि अधिकतर मौतें निमोनिया की वजह से हुई पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है ।मंत्री ने कहा गांव दूरस्थ इलाके में स्थित है । वर्ष 2020 व 2022 में सामान्य से ज्यादा मौतें गांव में हुई ।मंत्री ने कहा कि नई उपचार पद्धति से आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग नही जुड़ रहे । वरना परिणाम अच्छे होते ।आने वाले चुनाव को लेकर सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस को दूसरों की ओर नहीं देखना चाहिए । उसको केवल अपने और लोगों पर ध्यान देना चाहिए ।