राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में पेट्रोल पंप मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट की कहानी झूठी निकली है। इसका मास्टरमाइंड मैनेजर ही निकला है। पुलिस ने मैनेजर और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चिचोला चौकी इलाके का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे घोरतालाब स्थित मारुति फ्यूल्स के मैनेजर राजाराम बिश्नोई पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करने के लिए अपनी बाइक से राजनांदगांव जा रहा था। तभी रास्ते में बिहार-पटना ढाबा तेंदूनाला के पास कार सवार तीन पहुंचे।कार सवार तीनों लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया। फिर 14 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए। हमले में मैनेजर के दोनों हाथ में हल्की चोट आई थी। जिससे पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में पता चला कि, मैनेजर के ही साथी लूट कांड में शामिल है।जिसके बाद मैनेजर के बताए अनुसार पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।