रायपुर। रायपुर पुलिस ने देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर दो महिला समेत 17 दलालों को अलग-अलग शहरों से पकड़ा है। इस रेकैट के मास्टर माइंड जुगल कुमार राय को 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर यहां लाया गया।जांच में साफ हुआ है कि यह रैकेट लोकेंटे एप के जरिए ग्राहकों को युवतियों की फोटो व रेट उपलब्ध करवाकर उनकी मांग पर दूसरे राज्यों के अलावा विदेशी युवतियों को भी रायपुर बुलवाता था।

एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि पांच जनवरी की देर रात वीआईपी रोड फ्लावर वैली अमलीडीह रोड पर नशे की हालत में तेज रफ्तार में कार चलाते हुए उज्बेकिस्तान की युवती ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में अरूण कुमार विश्वकर्मा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। विदेशी युवती के साथ कार में डीआरआई के वकील भावेश आर्चाय भी सवार था।पूछताछ करने पर दोनों अपने रिश्ते के बारे में न बताकर लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। फिर युवती ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और दलाल जुगल कुमार राय के बुलाने पर देह व्यापार करने मुंबई से रायपुर आई थी।वहीं भावेश आचार्य ने भी स्वीकार किया कि जुगल राय से मोबाइल पर बातचीत कर 27 हजार रुपये देकर विदेशी युवती को बुलवाया था। आरोपियों के कॉल डिटेल खंगालने पर लोकेंटो एप के जरिए विभिन्न देशों, राज्यों की युवतियों की फोटो कई व्हाट्सएप ग्रुप में मिले।देह व्यापार में शामिल दलालों के रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द के रवि ठाकरे, हनुमाननगर, पहाड़ीपारा(गुढ़ियारी) के जागेंद्र उके उर्फ मोहन को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपने साथी जुगल शर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर देह व्यापार संचालित करना बताया था।

पुलिस टीम ने रवि व जागेंद्र से मिले इनपुट के आधार पर अंबिकापुर, सरगंवा के बृजेश साहा, मोतीनगर, संतोषीनगर के मोहम्मद साजिद, देवपुरी के दिनेश लिलवानी, संजयनगर के शेख इमरान, सोनारपारा, पुरानी बस्ती के अमित सोनी, गली नंबर दो, डीडीनगर के रमेंद्र पाठक, चौरसिया कॉलोनी, टिकरापारा के शेख नूरूल हक और कवर्धा के दुर्गेश पनागर की गिरफ्तारी की।

इसके बाद मास्टरमाइंड जुगल कुमार और उसकी पत्नी सहित जगदलपुर के मयंक हरपाल, संतोषीनगर, टिकपारा के मोहम्मद शबीर, ग्राम भरवाबसपुर, बसना(महासमुंद) के मनोरंजन बारिक, विशालनगर, तेलीबांधा के ऋषभ शर्मा और एक अन्य महिला दलाल को पकड़ा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!