रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने ट्रेलर चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए रायपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतरारोड़ पुलिस ने उरला पुलिस के साथ साझा कार्रवाई कर अवैध ट्रेलर कटिंग यार्ड पर छापा मारा, जहां चोरी किए गए ट्रेलर के पुर्जे और कटिंग उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों पर संगठित अपराध और चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम खैरपुर छिंदटिकरा निवासी महबूब खान (35 वर्ष) ने 9 दिसंबर को कोतरारोड़ थाने में ट्रेलर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनका ट्रेलर (क्रमांक CG 11 AB 1587) सारथी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था, जो 6 दिसंबर की रात चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और जीपीएस ट्रैकिंग की मदद से आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया। कोतरारोड़ और उरला पुलिस ने योजना बनाकर उरला के सोनडोंगरी क्षेत्र स्थित अवैध कटिंग यार्ड पर छापा मारा। यार्ड में चोरी किए गए ट्रेलर से जुड़े पुर्जे, उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की गई। यार्ड संचालक शेख हमीद की पूछताछ में गाजी खान, अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान और फिरोज उर्फ राजा खान की संलिप्तता सामने आई। 

गिरफ्तार आरोपी:

1. शेख हमीद उर्फ गुड्डू खान(52 वर्ष) मौदहापारा, रायपुर। 

2. गाजी खान(44 वर्ष) फुलचौक, नयापारा, रायपुर। 
3. अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान** (50 वर्ष)  मौदहापारा, रायपुर। 

4. फिरोज उर्फ राजा खान (41 वर्ष) डी.एम. टॉवर, खमतराई, रायपुर। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!