रायगढ़। रायगढ़ जिले कोतरारोड़ पुलिस ने नेशनल हाईवे 49 पर चोरी की वारदातों में संलिप्त दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 01 एंड्रॉयड मोबाइल, डिजिटल घड़ी, मोटर सायकल, और ₹3,000 नकद बरामद किए गए हैं। आरोपियों को चोरी के आरोप में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

घटना 23 जुलाई 2024 की है, जब कन्हैया खड़िया ने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जुलाई की रात नेशनल हाईवे 49 पर उनकी मोटर सायकल से बैग चोरी हो गया था। बैग में मोबाइल, घड़ी, पर्स, टिफिन और ₹7,000 नकद थे। पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की पहचान की।आरोपियों की पहचान योगेश चौहान उर्फ गोलू और चंद्रकांत बंजारे के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने 2 जुलाई की रात की चोरी की वारदात स्वीकार की। जब्त किए गए सामान में 02 एंड्रॉयड मोबाइल, एक डिजिटल घड़ी, बैग, रेनकोट, टिफिन, और घटना में प्रयुक्त होंडा SP 125 मोटरसाइकिल शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत ₹70,000 है। पुलिस ने आरोपियों को पूर्व के चोरी और लूट के मामलों में भी आरोपी माना है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!