दुर्ग: पाटन पुलिस ने किसान के खेत में लगे बोर पंप की केबल वायर को काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हीं आरोपियों ने कुछ महीने पहले पाटन विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत से भी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में केबल वायर जब्त किया है।

पाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मोहन लाल जांगड़े (57) निवासी सिकोला ने पाटन थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेतों में काम करता है और रखवाली करता है। उसने सिकोला खार के खेत में पानी देने के लिए पाइप को बिछाकर बोर लगाया था। इसके लिए उसने केबल वायर काफी लंबी लगाई थी।30-31 जनवरी 2025 की रात अज्ञात चोर ने केबल वायर के साथ ही सब्बल और ड्रम चोरी कर लिया। पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि रविवार 22 मार्च को गश्त के दौरान ग्राम रूही में एक बाइक सीजी 04 पीएल 4279 का चालक संदिग्ध रूप से दिखाई दिया।

पुलिस ने बाइक को रोका और जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें डिग्गी के अंदर हथौड़ी, पेचकस, आरी पत्ती मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोहर मारकंडे (38) बताया। तो उसने बताया कि वो थाना अमलेश्वर और पाटन के कई गांव में केबल वायर की चोरी करता है।आरोपी ने बताया कि, उसने अमलेश्वर और पाटन थाना क्षेत्र के गांव कुरुदडीह, झीट, अहिवारा, कापसी, भाठागांव, महुंदा, सिकोला और सोनपुर के खेत में लगे केबल वायर को रेकी करने के बाद काट कर चोरी किया है।पूछताछ में आरोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में भी चोरी करने की बात कबूल किया। उसने बताया कि उसने 30-31 जनवरी की रात सिकोसा सोनपुर रोड के किनारे 4-5 खेतों के बोर में लगे केबल वायर को पेचिस से काटकर चोरी कर कॉपर तार को गोलबाजार रायपुर व्यापारी देवेन्द्र देवांगन के पास बेचा था।पुलिस ने देवेन्द्र देवांगन (30वर्ष) निवासी आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 10 किलोग्राम पुराना तांबा-पीतल जब्त किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!