गरियाबंद: गरियाबंद और उड़ीसा के बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में कई महत्वपूर्ण खुलासे उड़ीसा पुलिस ने पत्रकार वार्ता में किया। नुआपड़ा ओडिसा के एस पी प्रत्यूष दिवाकर ने पत्रकार वार्ता में बताया की मुठभेड़ में 60 से अधिक नक्सली शामिल थे, कई बड़े नक्सलीयो के घटना में शामिल होने की बात सामने आई है, पुलिस ने बताया की सीआरपीएफ उड़ीसा पुलिस के इस कमिंग ऑपरेशन में पुलिस की ओर से 284 राउंड फायर तथा 20 ग्रेनेड बम से नक्सलियों पर हमला किया गया, घटना के बाद भारी मात्रा में नक्सलीयो का सामान बरामद हुआ है, एयरगन तथा दर्जनों चाकू और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है, सबसे महत्वपूर्ण नक्सलियों की एक डायरी भी मिली है डायरी से नक्सलियों के शहरी और ग्रामीण नेटवर्क के खुलासे की पुलिस को उम्मीद है। वहीं घटना के बाद से इन नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में विचरण को देखते हुए बॉर्डर पर गरियाबंद पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से सर्चिंग बढ़ाई है, कुल्हाड़ी घाट सीआरपीएफ कैंप पहेली खान तथा मैनपुर से सर्चिंग पार्टी रवाना की गई है। खास बात यह रही कि हमले के दौरान नक्सली अपना कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए कैंप में नक्सलियों के कई जरूरी सामान भी बरामद हुए हैं नक्सली यह सामान कहां से हासिल करते थे इसका पता लगाकर पुलिस और अधिक कार्यवाही करने की तैयारी में है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!