रायगढ़: रायगढ़ पुलिस ने हाल ही में लूटपाट और मारपीट के मामलों में शामिल 09 आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया। यह कार्रवाई कुख्यात बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण और उसके गैंग के खिलाफ की गई, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद चर्चा में आया था
9 दिसंबर को बंटी साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करता नजर आया। इस घटना के बाद पीड़ित रोमेश साहू (33), निवासी कबीर चौक, ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर पीटा। इस पर जूटमिल थाना में मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा, गणेश विसर्जन के दौरान सागर साहू (24) के साथ लूटपाट और मारपीट की एक और घटना सामने आई। इस मामले में भी बंटी साहू और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने निरीक्षक प्रशांत राव और मोहन भारद्वाज के साथ मिलकर दबिश दी और 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया। हालांकि, बंटी साहू और उसके दो साथी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
1. आशीष यादव (36),
2. अभिकांत राज यादव (23),
3. मनोष सिदार (27),
4. रमन यादव (30),
5. श्याम यादव (36),
6. बबलू साहू (22),
7. राजू साहू (28)।
चक्रधरनगर मामलों में:
1. राजा सारथी (25),
2. संदीप कुमार सारथी (34)।