दंतेवाड़ा पुलिस रक्षित केन्द्र कारली में आज कुआकोंडा ब्लॉक के दूरस्थ एवं संवेदनशील माने जाने वाले मतदान केन्द्र-267 नीलावाया, मतदान केन्द्र- 269 पोटाली मतदान केन्द्र-268 बुरगुम में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने गये मतदान दलों की हेलीकॉप्टर से आज सकुशल वापसी हुई। मुख्यालय पहुंचने पर बुरगुम मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारीकमल कर्मकार ने इस क्षेत्र में मतदान कराये जाने के इस अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आज प्रातः 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई शुरुआती कुछ घंटों में मतदान की गति धीमी रही तत्पश्चात 11 बजे के बाद ग्रामीण मतदाताओं का हुजूम बढ़ गया और ग्रामीण मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। कुल मिलाकर मतदान संतोषजनक रहा। उनका यह भी कहना था ऐसे क्षेत्र के मतदाताओं का अपने मताधिकार का प्रयोग और भागीदारी लोकतंत्र में उनकी प्रगाढ़ आस्था को दर्शाता है और यह वाकया उनके लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा उनके ठहरने के उत्तम प्रबंध किये गये थे और दल को किसी भी प्रकार का नकारात्मक माहौल महसूस नहीं हुआ। इसके लिए वे प्रशासन को साधुवाद देते है। इसी प्रकार पोटाली के पीठासीन अधिकारी फुल कुमार झा ने भी प्रशासन को धन्यवाद देते हुए मतदान कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण निपटने की बात कही।
ज्ञात हो कि विगत 17 अप्रैल को मतदान दलों की तीन टीम को उपरोक्त संवेदनशील मतदान केन्द्र हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया था। इस दौरान मतदान दल के अन्य सदस्य मनोज कुमार कुजांम, महेन्द्र कुमार नेगी, निखिल देवांगन, जगदीश नारायण, हेमन्त सिंग नेताम, गजेन्द्र सिंह ध्रुव, मुन्नालाल कश्यप उपस्थित रहे। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जिले के अन्य मतदान केन्द्रों से मतदान दलों की वापसी प्रारंभ हो चुकी है।