रायपुर: छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में उनके दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आज आज़ादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन शामिल हुये। इस अवसर पर गृहमंत्री साहू ने सभी नागरिकों से आज़ादी की गौरव पदयात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। आज प्रात: चन्दूलाल चन्द्राकर स्मारक पर माल्यापर्ण कर इस पदयात्रा की शुरुआत की गयी।

पदयात्रा के शुभारंभ पर अपने उद्बोधन में गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने एवं उनके जीवन को आमजनों तक पहुँचाने के लिए आज़ादी की गौरव यात्रा का शुभारम्भ हुआ है। इस पदयात्रा में स्थानीय स्तर पर निवासरत स्वंतत्रता संग्राम सेनानी /परिजनों तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट कर उन्हें साल श्रीफल देकर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!