रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है. ED की टीम ने रायपुर के धरमपूरा स्थित घर में जांच कर रही है. घर को सीआरपीएफ के जवानों ने घेरा हुआ है. सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सहित अन्य के ठिकानों पर भी जांच चल रही है.
ईडी की टीम सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर छापा मारा है. जिला मुख्यालय स्थित दोनों के निवास पर ईडी की टीम पहुंची है. ईडी की टीम द्वारा जांच जारी है. सीआरपीएफ की टीम मौके पर मौजूद है. बता दें कि हरीश लखमा छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हैं. सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले मामले को लेकर जांच चल रही है. रायपुर के धरमपूरा स्थिति घर की जांच पड़ताल चल रही है. वहीं, सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा के घर भी जांच जारी है.
निकाय चुनाव से ठीक पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर छापा मारा. इसके साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजू साहू के घर पर भी ईडी रेड पड़ी है. छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले यह ईडी की बड़ी कार्रवाई है. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम के अधिकारी दोनों नेताओं से पूछताछ कर रही है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी शराब घोटाले को लेकर जांच कर रही है. मौके पर सीआरपीएफ की टीम मौजूद है. जो घर को चारों तरफ से घेरे हुए है.