रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को भी दिनभर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिलासपुर-द्रोणिका का असर देखने को मिल रहा है. पिछले तीन-चार से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. ज्यादातर नदी-नाले उफान पर आ गए है. जगदलपुर जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा से 10 अगस्त को निजी और शासकीय विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया.
मौसम विभाग ने बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, धमतरी, महासमुंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कोरिया, सुरजपुर, जशपुर, रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, गरियाबंद, नारायणपुर और बस्तर में बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि राहत की बात यह है पिछले कुछ दिनों से जारी आफत की बारिश से राहत मिलेगी. 12 एवं 13 अगस्त से बारिश का दौर थमने की संभावना जताई गई है. 12 अगस्त को सिर्फ चार जिलों बिलासपुर, मंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 13 अगस्त को और ज्यादा राहत मिलने की संभावना है. 13 अगस्त को प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों नारायणपुर, बीजापुर और बस्तर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.