रायपुर: पितृ पक्ष खत्म होते ही 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो जाएगा। इस मौके पर लाखों की संख्या में भक्त डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाते हैं। पैदल जाने में उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए दुर्ग यातायात पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है।ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि पदयात्रियों और नवरात्र से संबंधित यातायात व्यवस्था के लिए उन्होंने यातायात जोन प्रभारी और अधिकारियों की मीटिंग ली है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय हाईवे पर 4 पेट्रोलिंग वाहन तैनात रहें।

इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वो रात के समय दूर से दिखाई देने वाले वस्त्रों का प्रयोग करें या फिर बैग/पीठ पर रेडियम स्टिकर लगाकर चलें। पदयात्री तय सर्विस रोड का ही प्रयोग करें। हाईवे और बाईपास मार्ग का प्रयोग न करें। दोपहिया वाहन चालक को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो हेलमेट का प्रयोग करें और तीन सवारी यात्रा न करें।

मालवाहक वाहनों में बिल्कुल भी यात्रा न करें। माता दर्शन के दौरान अगर किसी भी तरह की समस्या या परेशानी हो, तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। लोग यातायात हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर फोन करके मदद ले सकते हैं।

मीटिंग में दिए गए ये निर्देश

ट्रैफिक डीएसपी ने 13 अक्टूबर को यातायात मुख्यालय में सभी यातायात जोन प्रभारी और अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। शाम को हुई इस मीटिंग में उन्होंने सभी को अपने-अपने जोन और बीट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। संबंधित क्षेत्र के नगर निगम, बिजली विभाग, बीएसपी और ग्राम पंचायत से मिलकर उचित प्रकाश व्यवस्था, पानी, साफ-सफाई, पदयात्रियों के लिए बैरिकेडिंग करने के लिए कहा गया। नवरात्रि के दौरान शाम के समय दुर्गा पंडालों में होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पंडाल के सदस्यों से मिलकर व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है।

दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के लिए तय किया गया रूट चार्ट

पदयात्री मार्ग:- कुम्हारी – चरोदा – सिरसागेट चौक – डबरापारा – खुर्सीपार चौक – पावर हाउस चौक – पावर हाउस अण्डरब्रिज – मुर्गा चौक – सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग – सेक्टर 09 चौक – 32 बंगला तिराहा – वाईसेप ब्रिज – मालवीय नगर चौक – पटेल चौक – गंजपारा – पुलगांव चौक – शिवनाथ नदी ब्रिज – अंजोरा बस्ती – अंजोरा बाईपास ।
यात्रा के दौरान बरतें ये सावधानी

पदयात्री अपने पीठ या बैग में रेडियम स्टिकर लगाकर चलें।
रिफ्लेक्टिव कपड़े पहनें, डार्क कलर का कपड़ा नहीं पहनें।
सड़क के एकदम किनारे बाईं ओर चलें, वाहन चलने वाले सड़क पर ना चलें।
देर रात यात्रा शुरू करने से बचें

प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चलें।
पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करें।
पदयात्रा मार्ग पर बाईं ओर वाहन चल रहे होंगे, इसलिए सचेत होकर पदयात्रा करें।
वाहन चालकों से की गई अपील
देर रात यात्रा करने से बचें।
अधूरी नींद (अनिंद्रता) में वाहन ना चलाएं।
वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं।
शराब और किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाएं।
सड़क पर वाहन पार्क ना करें।
रात के समय वाहन लो बीम (डिपर) पर चलाएं।
पदयात्री थके होने के कारण कई बार असुरक्षित हो जाते हैं, इसलिए आप सतर्कतापूर्वक वाहन चलाएं और दुर्घटना से बचें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!