बीजापुर: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 18 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक और प्रतिबंधित संगठन की प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है। 

गुंजेपर्ती जंगल से 10 माओवादी गिरफ्तार

थाना उसूर, कोबरा 201, 204, 205, 206 और 210 की संयुक्त टीम ने थाना उसूर क्षेत्र के कैम्प गुंजेपर्ती के जंगल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 10 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से विस्फोटक और प्रचार सामग्री जब्त की गई। थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने थाना बासागुड़ा क्षेत्र के राजपेंटा जंगल में कार्रवाई करते हुए 7 माओवादियों को पकड़ा। उनके पास से 2 टिफिन बम, बैटरी और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। 

भैरमगढ़ से 1 माओवादी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार 

डीआरजी और थाना भैरमगढ़ की संयुक्त कार्रवाई में 1 माओवादी को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया। उसके पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं।  गिरफ्तार सभी माओवादियों के खिलाफ संबंधित थानों में वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!