नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले के भटबेड़ा थाना छोटेडोगर क्षेत्रान्तर्गत ग्ग्राम भटबेड़ा में नक्सलियों द्वारा बनाया गया लकड़ी का स्मारक था जिससे सुरक्षा वालों ने आग लगाकर नष्ट कर दिया।नक्सल विरोधी अभियान में शामिल डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त कार्यवाही की है।
गौरतलब जहै कि कि कडेमेटा कैम्प से डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु साल्हेपाल, भटबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी। थाना छोटेडोगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटबेड़ा में नक्सलियों द्वारा लकड़ी का स्मारक बनाया गया था, जिसे आज सुरक्षा बलों द्वारा उक्त नक्सली स्मारक को आग लगाकर नष्ट किया गया है। उक्त कार्यवाही डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं आई.टी.बी.पी. की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम सुरक्षित एवं खैरियत है।