बीजापुर। सुरक्षा बलों ने जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए दो खतरनाक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। 

यह घटना 5 जनवरी 2025 को आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग के मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर हुई। माओवादियों ने इस इलाके में बीयर बॉटल में दो-दो किलो के दो आईईडी बम छिपाकर सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी।  थाना आवापल्ली और केरिपु 229 वाहिनी की टीम क्षेत्र में रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर तैनात थी। ड्यूटी के दौरान 229 वाहिनी की बीडी टीम (बॉम्ब डिस्पोजल टीम) ने मुरदण्डा के समीप संदिग्ध वस्तुओं को पहचाना। बम को तुरंत बरामद कर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। 

सुरक्षा बलों की सतर्कता और सुझबूझ के कारण बड़ी घटना टल गई। यदि यह विस्फोटक समय पर बरामद नहीं किया जाता, तो यह सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।  सुरक्षा बलों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग भी बेहद जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!