दंतेवाडा। रेकावाया के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के माड़ डिवीजन एवं पूर्वी बस्तर डिवीज़न के अंतर्गत इंद्रावती एरिया कमिटी के DVCM दीपक, कमलाकर,सपना उर्फ सपनक्का, प्लाटून नंबर 16 का कमांडर मल्लेश के साथ 50-60 सशस्त्र माओवादियो की उपस्थिति की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक राहुल उइके,आशीष नेताम एवम नारायणपुर से उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन की नेतृत्व में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल उन्मूलन अभियान पर निकली थी।

इस दौरान सुरक्षा बलों ने रेकावाया के जंगल में माओवादियों के चारों ओर से घेर कर माओवादियों द्वारा स्थापित अस्थाई ट्रेनिंग कैम्प को ध्वस्त कर दिया।इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की और 8 माओवादियों को मार गिराया ।मुठभेड़ में 4 पुरुष और 4 महिला माओवादी मारे गए हैं ,सुरक्षाबलों के अनुसार कई माओवादी घायल भी हुए हैं परन्तु घने जंगलों की आड़ में अन्य माओवादी उन्हें अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।वहीं मौकेसे 8 वर्दीधारी माओवादियों के शव के साथ 1 नग 303, 1 नग 315 बंदूक, 2 नग 12 बोर बंदूक,4 SBML,भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाइयां ,माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवम अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।दंतेवाडा डीआईजी कमलोचन कश्यप,नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा गौरव राय ने प्रेस वार्ता कर मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी दी ।

एक दिन पूर्व ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बातचीत और पुनर्वास हेतु विचार के लिए किया था,आमंत्रित ज्ञात रहे कि गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने जगदलपुर में एक नक्सलियों के पुनर्वास और बातचीत के लिए एक फॉर्म और QR कोड जारी कर नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!