बिलासपुर: पुलिस जब एक्शन में आती है तो कोई भी अपराधी बच नही सकता है अभी कुछ ही घण्टे हुए है पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को एक्शन में आते हुए अपराधियों की धरपकड़ शुरू हो गई ।
शहर में भूगोल बार हमेशा में विवाद में रहा है जहाँ आएदिन संचालक के शह पर गुर्गों द्वारा मारपीट कर जबरदस्ती वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत पुलिस के पास थी वही विगत दिनों इसी भूगोल बार का मैनेजर भी ड्रग्स के साथ पकड़ाया था उसने संचालक अंकित अग्रवाल के कहने में पर ड्रग्स बेचने की बात कही थी पुलिस ने इन सब को जांच में ले लिया था और जांच को आगे बढ़ते हुए आज आखिर अंकित अग्रवाल को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर ही लिया है।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध नशा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है
19 जून को आरोपी योगेश द्विवेदी उर्फ राम जो भूगोल बार में मैनेजर का कार्य करता था के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MDMA जप्त होने पर गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य मिलने पर अन्य आरोपी अंकित अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा लाइफ सकरी बिलासपुर को गिरफ्तारी किया गया है तथा प्रकरण से संबंधित ऐसे अन्य व्यक्ति जो संसूचित मादक पदार्थ की वित्तपोषण, संधारण, ऐसे अपराधियों को संश्रय देने का कार्य करते हैं के संबंध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।अंकित अग्रवाल को थाना चकरभाठा अपराध क्रमांक 212/22 धारा 21, 27(A) ND के तहत गिरफ्तार किया गया है