सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य आयोग के सदस्य अशोक सोनवानी का आकस्मिक दौरा मुख्यालय में पूर्व दिवस को हुआ। उन्होंने खाद्य आयोग के जिला शिकायत निवारण अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ राहुल देव एवं प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल से सौजन्य भेंट कर आयोग के कार्यप्रणाली एवं रूपरेख पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने इस दौरान ग्राम पचिरा के आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता से आगनबाड़ी संचालन की जानकारी लेते हुए सुपोषण के लिए बेहतर कार्य करने कार्यकर्ताओं प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में उनके द्वारा नगरपालिका क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया। जिस उन्होंने दुकानदार एवं विक्रेता को दुकान में भंडारित खाद्यान्न को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये, साथ ही पूरक पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत वितरित किये जाने एफआरके चावल को साफ सुथरा एवं सूखे स्थान पर भंडारित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने खाद्य अधिकारी विजय किरण, जिला विपणन अधिकारी अजय ठाकुर, जिला परियोजना अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, उप संचालक कृषि दिनेश चन्द कोशले से मुलाकात कर विभाग में चल गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली।