रायपुर। कई महीनों से फरार चल रहे वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह को आखिरकार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।



चंद दिनों पहले ही निलंबित IPS जीपी सिंह ने गिरफ्तारी और कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन उनकी याचिका को चीफ जस्टिस ने खारिज कर दिया था।

एक दिन पहले ही ये खबर आई थी कि जीपी सिंह की तलाश में दिल्ली गई एसीबी और ईओडब्ल्यू की 4 सदस्यीय टीम कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। लेकिन अभी खबर ये मिल रही है कि जीपी सिंह की गिरफ्तारी हो गई है।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह व उगाही जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज किया गया था। भिलाई के एक व्यापारी ने अपराध दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि 2016 में जीपी सिंह ने उसे झूठे केस में फंसाने का भय दिखाकर 20 लाख की उगाही की थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!