कांकेर. जिले के खंडी नदी के तेज बहाव में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, खेत से लौटने के दौरान दो महिला नदी के तेज बहाव में बह गई थी, जिसमें एक महिला ने तैरकर अपनी जान बचा ली. एक की मौत हो गई. मृत महिला का शव कांकेर से गए गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला. पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम संबलपुर के ग्राम गोड़रीपारा निवासी अनंदराई पटेल (40) व एक अन्य महिलाअपने खेत से काम कर लौटते वक्त रास्ते में पड़ने वाले खंडी नदी पार कर रही थी. नदी का बहाव तेज था, जिसमें दोनों महिलाएं बहने लगी, जिसमें एक अन्य महिला ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं अनंदराई पटेल तेज बहाव में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला की डूबने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन रात होने के कारण महिला का रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
कांकेर से पहुंचे गोताखोर, 100 मीटर दूर मिला शव
रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. रेस्क्यू के लिए कांकेर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई, जिसने घटना से 100 मीटर दूर पड़े महिला के शव को ढूंढ निकाला. शव का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.