रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बायोमीट्रिक टेबलेट के उपयोग का मामला उठा। विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि 643 टेबलेट में से सिर्फ 7 टेबलेट ही काम के योग्य हैं, बाकि से 636 टेबलेट खराब पड़े हैं। इस मामले में विधायक लखेश्वर बघेल ने जांच की मांग की। विधायक की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने जांच की घोषणा की।
बस्तर विधानसभा में 411 प्राथमिक विद्यालय में, 181 पूर्व माध्यमिक शाला में, 25 हाईस्कूल में और 26 हायर सेकेंडरी स्कूल में बायोमीट्रिक टेबलेट बांटे गये थे।
जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि टेबलेट के लिए 2017 18 में 11 लाख, 2018-19 में 61 लाख, वर्ष 2019-20 में 19 लाख और 2020-21 में 41 लाख रूपये और 2021-22 में 9 लाख रूपये सिर्फ विधानसभा क्षेत्र में खर्च किये गये। मंत्री ने जवाब दिया कि कुल 643 टेबलेट में से सिर्फ 7 टेबलेट ही काम के योग्य हैं, बाकि से 636 टेबलेट खराब पड़े हैं।