अवैध शराब बिक्री करने वालो के फर्जी शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने ईमानदार पुलिस कर्मियों को किया गया लाईन हाजिर
पुलिस के उच्चअधिकारियो से शिकायत करने वाले है क्षेत्र के अवैध शराब बिक्री के माफिया
शिकायतकर्ताओ शराब माफियाओ के खिलाफ पचपेड़ी थाने में दर्ज है कई मामले
बिलासपुर: पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालो माफियाओ के खिलाफ पचपेड़ी थाना पुलिस के चार कर्मियों को कार्यवाही करना भारी पड़ गया, अपने कर्तव्य को अंजाम देने का नतीजा उन्हें लाइनहाजिर होकर चुकाना पड़ा है। बिलासपुर एसपी व अतिरिकित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को शिकायत करने वाले जो अपने आप को कारोबारी व ग्रामीण बता रहे है उनके खिलाफ पूर्व में कई मामले पचपेड़ी थाने में दर्ज है, ऐसे में सीधे-साधे ग्रामीण बनने वाले शराब माफियाओ के महज शिकायत मात्र से बिना जांच पड़ताल के पचपेड़ी थाने के पुलिस कर्मी आरक्षक 226 भानुप्रताप डहरिया, आरक्षक 1139 चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आरक्षक 1488 शिवधन बंजारे एवं आरक्षक 992 सद्दाम पाटले को तत्काल प्रभाव से लाइन-हाजिर होने का आदेश जारी कर दिया गया है जो ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ अन्याय को दर्शाता है।
पचपेड़ी थाने के पुलिसकर्मियों आरक्षक 226 भानुप्रताप डहरिया, आरक्षक 1139 चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आरक्षक 1488 शिवधन बंजारे एवं आरक्षक 992 सद्दाम पाटले के खिलाफ जोधरा निवासी प्रेम कुमार पटेल व बिलास जांगड़े द्वारा बिलासपुर एसपी व अतिरिकित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध शराब बिक्री के मामले में झूठा आरोप लगाकर मोटी रकम लेने व कार्यवाही करने की शिकायत किया था तथा एक विडियो भी वायरल किया जिसमे पुलिसकर्मियों द्वारा घर की तलाशी लेने का विडियो था जबकि पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने वाले प्रेम कुमार पटेल व बिलास जांगड़े की सच्चाई कुछ और ही है| पचपेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी जोधरा निवासी प्रेम कुमार पटेल व बिलास जांगड़े का अवैध शराब के कारोबार से पुराना नाता रहा है दोनों के खिलाफ थाने में अवैध शराब व अन्य अपराधो के कई मामले दर्ज है जिसमे प्रेम कुमार पटेल पिता स्व. हेतराम पटेल निवासी जोंधरा के खिलाफ पचपेड़ी थाना पुलिस ने 23 मार्च 2022 को 3 लीटर से अधिक अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में अपराध क्र. 50/2022 के तहत कार्यवाही की थी इसी तरह बिलास जांगड़े पिता मिलन जागड़े निवासी मनवा के खिलाफ थाना पचपेड़ी में वर्ष 2008, 2009, 2020, 2021, 2022 में आबकारी एक्ट के तहत पाच मामले दर्ज है, जिसमे गौर करने वाली बात यह भी है कि आरक्षक 226 भानुप्रताप डहरिया, आरक्षक 1139 चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आरक्षक 1488 शिवधन बंजारे एवं आरक्षक 992 सद्दाम पाटले द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है ऐसे में अवैध शराब बिक्री के आदतन अपराधियों के महज शिकायत को आधार बनाकर पचपेड़ी थाना पुलिस के कर्मियों के खिलाफ बिना जांच-पड़ताल के कार्यवाही करना न्याय संगंत नहीं है|
पूर्व में भी कर चुके है झूठी शिकायते :- पचपेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी बिलास जांगड़े जो अवैध शराब माफिया के नाम से जाना जाता है के खिलाफ ऐसे ही एक मामले में रोहित टंडन आरक्षक जो वर्तमान में मल्हार थाने में पदस्थ हैं के खिलाफ झूठी शिकायत किया था जिसके बाद आरक्षक को लाइन-हाजिर कर दिया गया था थी इसी तर्ज पर आरक्षक मूरित बघेल, डोमेश कुमार सोन एवं हरिशंकर चंद्रा के खिलाफ भी झूठी शिकायत के आधार पर कार्यवाही हो चुकी हैं|