रायपुर: विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है और कानून व्यवस्था पर सदन में जोरदार हंगामे की संभावना है। कांग्रेस पार्टी आज कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी और सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने की तैयारी कर रही है।
प्रश्नकाल के दौरान गृह, स्वास्थ्य और पंचायत विभागों के सवाल उठाए जाएंगे। ध्यानाकर्षण के दौरान सहकारी समितियों में अनियमितता का मामला और गरीबों के चावल वितरण में अफरातफरी के मुद्दे पर चर्चा होगी। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला इन गड़बड़ियों को उठाएंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत PDS में गड़बड़ी का मुद्दा उठाएंगे।
सत्र में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति भी होगी और मंत्री रामविचार नेताम मण्डी संशोधन विधेयक पेश करेंगे। सदन में आज के दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।