नारायणपुर: आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत जिला नारायणपुर में 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा केन्द्र- स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में लिखित परीक्षा आयोजित होंगी। जिसके लिए द 12 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में लिखित परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी किए जा रहे हैं। अब तक 400 से अधिक अभ्यर्थियों फिजिकल टेस्ट (शारिरिक दक्षता परीक्षा) हेतु जारी प्रवेशपत्र को जमा कर लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर चुके हैं।

⭕ आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के ऐसे पात्र अभ्यर्थी जो अब तक प्रवेशपत्र प्राप्त नहीं किए हैं, वे 15 जुलाई 2022 की सायं 05:00 के पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में उपस्थित होकर अपना प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

⭕ लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को 17 जुलाई 2022 की प्रातः 08:00 बजे से परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पश्चात् प्रवेश दी जावेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास प्रवेश-पत्र और काले बाल पेन अनिवार्य रुप से होनी चाहिए। यह लिखित परीक्षा 50 अंको के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट में देना होगा, ओएमआर शीट के गोले काले बाल पेन से भरना अनिवार्य है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!