बिलासपुर: रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में सरगांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कोयले से भरी ट्रेलर में आग लग गई। दुर्घटना के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर की आग से जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया है। पुलिस हादसे में मृत ड्राइवर की पहचान में जुटी है।

मुंगेली जिले के सरगांव थाना प्रभारी जे विश्वजीत सिंह ने बताया की घटना शुक्रवार सुबह की है। बिलासपुर से कोयला लेकर आ रहा ट्रेलर गुरुवार की रात सरगांव के पास खराब हो गया। ड्राइवर बिगड़े ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा किया था। इसके कुछ ही देर बाद बिलासपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेलर ने सड़क किनारे खड़े वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त टेलर की रफ्तार अधिक थी। इससे ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। जोरदार टक्कर के कारण ट्रेलर के केबिन में आग लग गई।

इससे केबिन में फंसा ड्राइवर आग की चपेट में आ गया। जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते उसकी मौत हो गई थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दुर्घटना में मृत ड्राइवर मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस वाहन नंबरों के आधार पर उनके मालिक की भी पहचान कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!