धमतरी: जिले के बारहवीं पास युवाओं को कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग मिलेगी। इस 300 घंटे की अवधि वाले ट्रेनिंग के लिए लाईवलीहुड कॉलेज में 22 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। संस्था के परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से ट्रेनिंग के लिए आने वाले युवाओं को निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था भी मिलेगी। प्रशिक्षण के बाद ख्यात प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थानों में नियोजन भी कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!