राजनांदगांव:  राजनांदगांव जिले की ए.एन.टी.एफ. (नारकोटिक्स टास्क फोर्स), साइबर सेल और थाना बोरतलाव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 243.54 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। इस मादक पदार्थ की कीमत लगभग 36,53,100 रुपये आंकी गई है। साथ ही, पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

गांजा तस्करों ने इसे बोलेरो पिकअप वाहन की ट्रॉली में खाली सब्जी कैरेट्स के नीचे छिपाकर रखा था। जब्त वाहन (क्रमांक CG-10-BQ-0634) की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है। इसके अलावा, आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत 11,000 रुपये बताई जा रही है, भी जब्त किए गए हैं।पुलिस को 30 मार्च 2025 को सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई।

बोरतलाव क्षेत्र के बिरे पुलिया चांद-सूरज मेन रोड पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद बताए गए नंबर वाली बोलेरो पिकअप आते दिखी। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।1. संतोष पाल (36 वर्ष) – निवासी सुपेला, भिलाई, हाल निवासी मंदिर हसौद, रायपुर2.दिलावर अली** (46 वर्ष) – निवासी झलमला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।इनमें से संतोष पाल के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, जबकि दिलावर अली पर हत्या और चोरी के कुल चार मामले लंबित हैं।पुलिस ने मौके पर गांजे की तौल कराई, जिसका कुल वजन 243.54 किलोग्राम निकला। गांजा, वाहन और मोबाइल फोन सहित जब्त कुल संपत्ति की कीमत 41,64,100 रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बोरतलाव में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(II)(ग) और 29 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!