रायपुर। लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद साय मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। लंबे समय बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है, जिसमें विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले संशोधन विधेयकों से लेकर बजट की घोषणाओं पर चर्चा होगी।
आचार संहिता की वजह से रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में भी बात होगी। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होगी, जिसमें महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर सहमति बन सकती है। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भी मंत्रियों से रिपोर्ट ली जाएगी।