अंबिकापुर।सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने विधानसभा क्षेत्र लुंड्रा के अंतर्गत ग्राम नवडीहा में चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन किया।विधायक डॉ प्रीतम राम ने नवडीहा में चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। ककनी साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क कर दूर-दराज से आए क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन तत्काल मौके पर से निराकरण किया। ग्राम दिवरी व कछार में भेंट मुलाकात कर जनसम्पर्क किया एवं प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। इस दौरान सोनू एक्का, परमेश्वर पैकरा, अविनाश सिंह, विक्रम प्रधान, प्रमोद यादव , क्षेत्रीय सरपंच, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।