बलरामपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा 09 फरवरी 2025 को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिले में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर ने परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में पहुंची। इस दौरान उन्होंने बैठक व्यवस्था तथा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्था का अवलोकन किया।

ज्ञातव्य है कि परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा डिप्टी कलेक्टर  इन्दिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार राजपुर  नरेन्द्र कुमार कंवर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1801), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1802), शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1803) एवं शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह (परीक्षा केन्द्र कोड-1804) में दो पालियों मे (प्रथम पाली, प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 एवं द्वितीय पाली, दोपहर 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक) आयोजित हुई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!